
इस समय गर्मी पूरे देश में अपने चरम रूप में है भारत के अधिकतर लोग गर्मी की वजह से काफी परेशान है ऐसे में कई लोग हिल स्टेशन की तरफ रुख कर रहे हैं हालांकि हिल स्टेशन पर मई-जून में महीने में ठंड नहीं होती लेकिन कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर आप मई-जून में भी ठंड होती है हिमालय के आसपास ऐसे बहुत ऐसे डेस्टिनेशन है जहां का तापमान हमेशा कम रहता है यह जगह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो भारत में अगर आप गर्मी से बचना चाहते हैं।
द्रास: जम्मू कश्मीर का आखरी सबसे ठंडा हिल स्टेशन है यह समुद्र तल से 10760 फुट की ऊंचाई पर स्थित है यह बहुत ही ठंडी जगह है यहां मई-जून की महीने में भी तापमान सिर्फ 22 डिग्री सेल्सियस रहता है यह ऐसी डेस्टिनेशन है जहां लोग गर्मी के दिनों में भी बर्फ देखने के लिए जाते हैं।
रोहंतग pas :पीर पंजाल रेंज में रोहतांग पास स्थित है जो कि कुल्लू को हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति के घाटी से जोड़ता है यह हिल स्टेशन 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है आपको बता दें की रोहतांग पास साल के साथ जाकर समय बर्फ से ढका हुआ रहता है जून से अक्टूबर के बीच बारिश का मौसम होने की वजह से यह बहुत कम समय के लिए खुलता है यहां यह अपने शानदार प्राकृतिक दृश्य और ग्लेशियरों के लिए जाना जाता है।
अमरनाथ:अमरनाथ हिंदुओं का पवित्र स्थल है जो कश्मीर कर्पीन में घाटी में स्थित है यह12756 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है अमरनाथ की गुफा वर्ष की ज्यादातर समय बर्फ से ढकी रहती है लेकिन मई से सितंबर के बीच इस की यात्रा की जाती है अमरनाथ यात्रा बिल्कुल आसान नहीं है ।