घर में पड़े पुराने फोन को ना समझे कबाड़ ,बन सकता है आपके घर का सीसीटीवी ,यहां जाने कैसे

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पास जो पुराना फोन पड़ा है वह कबाड़ से बढ़कर बहुत कुछ है नहीं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आप पुराने बेकार बड़े स्मार्ट फोन को सीसीटीवी कैमरा में तब्दील कर सकते हैं इसका प्रोसेस काफी सिंपल है इसके लिए आपको केवल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करनी होगी और आपका काम हो जाएगा।
इसके जरिए अपने घर पर आसानी से नजर रख सकते हैं हम आपको बताते हैं कि पुराने फोन को सीसीटीवी कैमरा में कैसे बदलें सबसे पहले आपको पुराने फोन में एक सिक्योरिटी कैमरा ऐप डाउनलोड करना होगा आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स मिल जाएंगे जो सीसीटीवी के लिए बनाए गए हैं ज्यादातर लोग Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है आपको दोनों डिवाइसेज यानी पुरानी और नई पर यह ऐप डाउनलोड करनी होगी जिस फोन को आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं उसमें अपनी डिटेल्स भरे और स्टार्ट पर टाइप करें फिर Viewer पर टैप कर Next को चुनें आपको यहां पर साइन इन करना होगा इसके बाद आपको कई विकल्प दिए जाएंगे जिसमें आपको साइन इन करने के लिए कोई भी तरीका चुनना होगा।
आपका जो पुराना फोन है जिसमें सीसीटीवी बनाना चाहते हैं उस पर यही प्रोसेस दोहरए बस इसमें आपको Viewer की जगह कैमरा पर टाइप करना होगा ध्यान रहे कि इस फोन में भी पहले वाले गूगल अकाउंट के जरिए ही साइन इन करें इसके बाद आपको मोशन सेंसर, ऑडियो रिकॉर्डिंग चालू करने के लिए सेटिंग में जा सकते हैं अगर आपको कुछ अलग दिखता है तो आप सुचना भी भेज सकते हैं सारा काम करने के बाद आपको इसे निश्चित करना है कि आप फोन कैमरा को किस लोकेशन पर लगाना चाहते हैं आपको इसे किसी ऐसी जगह लगाना होगा जहां आपको पूरा व्यू मिल जाए इसे किसी सेल्फी या किसी उसी जगह पर रखे साथ ही ये भी ध्यान रखें कि इस फोन के साथ वाईफाई का स्ट्रांग कनेक्शन हो।
अब आपको अपने डिवाइस को माउंट करना है और उसे पावर देनी फोन माउंट आपको कहीं से भी आसानी से मिल जाएगा अपने डिवाइस को पावर देने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके पास जो फोन है उसके तार लंबी हो आप केवल पावर केबल का उपयोग करके डिवाइस को पावर दे सकते हैं अगर आपके पास है वो रिमूवेबल वाला बैटरी फोन नहीं है तो आपकी डिवाइस को स्विच ऑफ करना होगा और डिवाइस को बंद करना होगा।