Movie prime

क्या सच में फटते है बादल ,यहां जाने क्या होता है बादल फटना और क्यों फटते है बादल

 

गर्मी के बाद बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है वहीं कुछ इलाकों में तबाही का कारण भी बन जाता है असम के  मौजूदा हालत तो सबको पता ही है जहां बाढ़ ने दो लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है वहीं भारत के कई हिस्सों में बादल फटने की जानकारी भी सामने आई है वैसे आपने कई बार बारिश के मौसम में बादल फटने की बात जरूर सुनी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं क्या कि बादल फटना होता क्या है और कितना घातक हो सकता है। 

badal

कई लोगों की बात दिमाग में बात आती है कि क्या सच में बदल फटते  हैं इसके पीछे कई और तथ्य छुपा है सबसे पहले तो यह जान ले की बादल फटने का मतलब सच में बादल फटना नहीं होता बल्कि एक छोटे  क्षेत्र  में भारी बारिश को ही बदल फटना कहा जाता है मौसम विभाग के अनुसार एक छोटे इलाके  में यानी करीब 1 से 2 किलोमीटर के क्षेत्र में 1 घंटे में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं वहीं एक क्षेत्र में एक से ज्यादा बादल भी फट सकते हैं जैसे 2013 में केदारनाथ घटना में देखा गया था। 

badl

 इस बात को भी जान लेंगे हर बार इसको बादल फटना नहीं कहते हैं यह भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों पर निर्भर करता है दरअसल ऐसा तब होता है जब किसी छोटे इलाके में कम समय में ही ज्यादा नमी से भरे बादल ऊपर बन जाते हैं वहीं बादल  इतना भर जाता है कि बादलों की डेटेन्सी बढ़ जाती है इसे कम समय में ही वहां पर भारी  बारिश होती है यह आप इसे सभी समझ सकते हैं कि जब जमीन से या बादलों के नीचे से गर्म हवा का परवाह ऊपर की ओर बढ़ता है और बारिश की बूंदों को अपने साथ ले जाता है  नतीजन  बनने वाली नई बारिश की बूंदे इतनी भारी और घनी हो जाती है कि बादल उनका भार  नहीं संभाल पाता और उस जगह कम समय में ही भारी बारिश हो जाती है। 
badl

वही  पहाड़ों के बीच में ही आखिर बादल क्यों फटते  है इस सवाल का जवाब यह है कि जब ज्यादा नमी वाले बादल हवा के साथ आगे की ओर बढ़ते हैं तो पहाड़ बीच में आ जाते हैं वो बादलों को आगे बढ़ने नहीं देते और इसी बीच बादलों की ज्यादा  डेसिंटी  की वजह से वहां तेज बारिश हो जाती है।