सफेद बालो में मेहँदी की जगह लगाए ये आयुर्वेदिक पाउडर ,जड़ से हो जायेंगे बाल काले

उम्र बढ़ने के साथ या बाहरी कारण जैसे केमिकल युक्त प्रोडक्ट की वजह से इस्तेमाल और धूल से डैमेज डैमेज हुए बाल सफेद नज़र आने लगते हैं। वही खान-पान में विशेष पोषक तत्वों की कमी और तनाव आदि भी बालों के सफेद होने का कारण बनता है आजकल किस तरह सफेद बालों को एक बार फिर काला बनाने के लिए मेहंदी पाउडर की जगह इस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है इससे बालों की रंगत गहरी होने लगती है यह पाउडर शिकाकाई पाउडर।
प्राकृतिक और जड़ी-बूटियों में भी शिकाकाई को गिना जाता है
बालों पर शिकाकाई पाउडर कई तरीकों से सर दिखाते हैं जिनमें से एक है सफेद बालों को काला करना शिकाकाई बालों शिकाकाई को लंबे समय से बालों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है प्राकृतिक और जड़ी-बूटियों में भी शिकाकाई को गिना जाता है और बालों की देखभाल रूप से शामिल किया जाता है शिकाकाई लगाने पर आपके बाल काले ही नहीं होंगे बल्कि इसके और भी फायदे होंगे। जैसे शिकाकाई बालों को मुलायम बनाता है। बालों में चमक लाता है इसकी कई दिक्कतें दूर करता है बालो में फिर से जान आती है , दो मुंह वाले ठीक होती है ,उलझे बाल सुलझ जाते हैं ,जूँ भी दूर होती है ,सिर की खुजली से भी राहत मिलती है साथ ही बालों को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
शिकाकाई को इस तरह से लगाया जा सकता है
एक कटोरी में बालों की लंबाई के अनुसार शिकाकाई पाउडर ले इसमें पेस्ट बनाने लायक दही डालें ध्यानरहे की पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा या पतला ना हो इसकी कंसिस्टेंसी हेयर मास्क जैसी ही होनी चाहिए। बालों को कंघी से अलग-अलग हिस्सों में बांटे ,बालों की जड़ों से लेकर शुरू तक शिकाकाई कि इस पेस्ट को लगाए। इस मास्क को बालों में 45 मिनट से 1 घंटे के बीच रहने दे बालों को अच्छे से धो लें कुछ दिन हफ्ते में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल से आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।