आखिर क्यों होता है पुरुषो में कैंसर का खतरा अधिक ,नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां महिला या पुरुष दोनों में होती है कुछ इस प्रकार के कैंसर का रिस्क महिलाओं में देखा जाता है वही कुछ पुरुषों में लेकिन एक नई स्टडी में संकेत दिए यह कैंसर की बीमारी का खतरा महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ज्यादा होता है जनरल कैंसर में प्रकाशित स्टडीज में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं शोधकर्ताओं के अनुसार पुरुषों में कुछ ऐसे बायो लॉजिकल अंतर इसकी वजह बन सकते हैं इसके बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं होती है।
नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में शोधकर्ता सारा एस. जैकसन और उनकी टीम द्वारा किए गए रिसर्च में पुरुषों में कैंसर के रिस्क को समझने की कोशिश की। इस स्टडी के दौरान 171,274 पुरुषों और 122,826 महिलाओं को शामिल किया गया। इन सभी प्रतिभागियों की उम्र 50 से 71 वर्ष थी।
इस स्टडी के अनुसार पुरुषों में जिस कैंसर टाइप्स का रिस्क सबसे ज्यादा देखा गया है उन्हें लंग कैंसर,स्किन कैंसर ,ब्लेडर कैंसर और किडनी कैंसर सबसे कॉमन है वहीं महिलाओं में लंग कैंसर ,कोलोन कैंसर ,पेनक्रियाज का कैंसर और किडनी कैंसर का रिस्क अधिक देखा गया है।
शोधकर्ताओं के अनुसार कैंसर का रिस्क बढ़ाने के लिए स्मोकिंग ,एल्कोहल डाइट ,फिजिकल एक्टिविटी और कुछ मेडिकल कंडीशन इसके अलावा शरीर की बनावट जैसे फेक्टर्स भी कारण बनते हैं हालांकि महिला और पुरुषों में अंतर केवल कुछ प्रतिशत का ही था वह ब्लैडर कैंसर का रिस्क बढ़ाने वाले कारकों में स्मोकिंग और डाइट के अलावा डायबिटीज जैसी बीमारियों का भूमिका 20% देखी गई है।