महिंद्रा थार बॉक्स खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है अब suv खरीदना काफी महंगा हो गया है। कंपनी इसकी कीमत ₹60 ,000 का तक इजाफा कर दिया है। कीमत में बढ़ोतरी थार रॉक्स के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर ही है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने पेट्रोल के 5 में से सिर्फ एक वेरिएंट को महंगा किया है वहीँ डीजल की 13 में से 6 वेरियंट कीमत में इजाफा किया है। दोनों के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।
थार रॉक्स पेट्रोल के एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है। डीजल रॉक्स के डीजल AX7 L AT 4×4 (टॉप मॉडल) में सबसे ज्यादा ₹60000 का इजाफा हुआ था । यहां जानते हैं SUV के फीचर्स के बारे में।
इंजन और पावर
महिंद्रा थार रॉक्स में पेट्रोल डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसमें 1997cc सीसी का पेट्रोल इंजन और दूसरे 2184 सीसी का डीजल इंजन शामिल है। इसके अलावा इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स सुविधा मिलती है। दोनों इंजन दमदार है हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
6 एयरबैग और लेवल 2 ADAS की सेफ्टी
TThar Roxx में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
थार रॉक्स के ORVM बड़े हैं और इसलिए आपको आसानी से बाहर का व्यूज एकदम साफ दिखता है। इसमें 10 पॉइंट 25 इंच का डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले 6 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,वेंटीलेटर फ्रंट सीट ,वायरलेस फोन चार्ज ,पैनोरमिक सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट /स्टॉप दिया गया है। लंबी दूरी के लिए रॉक्स की सीट आरामदायक है। पिछली सीट वाकई इंप्रेस करती है। इतना ही नहीं आगे की दोनों सीटे वेन्टीलेटेड है । Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में थार रोक्स को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।