पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ये एक स्पेशल स्कीम को खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत वित्त मंत्री 2023 की बजट के भाषण के दौरान की थी। एक छोटी अवधि वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है इसके तहत कोई भी महिला खाता खुलवाकर निवेश कर सकती है। अगर आप भी एक महिला और इसकी में निवेश करने का प्लान बना रहे तो चलिए आप सभी को पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में जानकारी बताते हैं।
पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अगर कोई महिला निवेश करना चाहती है
यह एक छोटी अवधि वाली स्मॉ पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अगर कोई महिला निवेश करना चाहती है तो बस इस स्किम में KM से कम हजार रुपए निवेश कर सकती हो अधिकतम है जिसकी मैं ₹200000 का निवेश किया जा सकता है। अगर कोई महिला सितंबर 2024 इस पोस्ट में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत खाता खुलवाती है तो स्कीम की मेजोरिटी साल 2025 में होती है । पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आपको 7.50 फ़ीसदी की ब्याज दर का लाभ मिलता है।
18 साल से कम उम्र की है तो अपने माता-पिता की देखरेख में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकती है
अगर कोई महिला 18 साल से कम उम्र की है तो अपने माता-पिता की देखरेख में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकती है पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर आपको इनकम टैक्स की धारा80 C के तहत टैक्स से लाभ छूट मिलती है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अगर कोई महिला निवेश करने का प्लान बना रही है तो वैसे स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस से अधिकृत बैंक में खाता खुला सकती है।
उसे 5.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है
स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम खाता खोलते समय आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,केवाईसी डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नियमो के मुताबिक, अगर कोई खाता धारक महिला चाहे तो तो 1 साल बाद स्कीम से 40% राशि निकाल सकती है। इसके अलावा किसी इमरजेंसी पीरियड में पैसे की आवश्यकता पड़ने पर खाता खोलने के 6 महीने के बाद खाता बंद करवाया जा सकता है अगर जो खाता धारा कैसे करता है तो उसे 5.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।